
आधी रात का रिपोर्टर न्युज/बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार रखकर अपराध करने की नीयत से घूमने वालो पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड़ कर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए, जिसके परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रखी जा रही थी कि टाउन भ्रमण दौरान सूचना मिली कि हेमू नगर ब्रिज के नीचे राजा उर्फ़ कैलाश यादव नामक व्यक्ति लोहे का चाकू रखकर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली ) पूजा कुमार(भापुसे) को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में सूचना स्थल पहुंचकर आरोपी कैलाश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, प्र. आर. किशन लाल नवरंग , आरक्षक अशोक चंद्राकर, लक्ष्मी कश्यप का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम :- कैलाश यादव( उर्फ राजा), पिता- संत यादव, उम्र- 18 साल- 3 माह, निवासी- चंदन गली, हेमू नगर, थाना तोरवा, बिलासपुर छ.ग.