
Aadhi Raat Ka Reporter: जशपुरनगर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-77 के तहत् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रचार अवधि के दौरान कम-से-क तीन बार निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर को व्यय प्रेक्षक के समक्ष जांच हेतु प्रस्तुत करने तिथि निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत् तीनों विधान सभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव हेतु प्रथम 06 नवम्बर 2023, द्वितीय 10 नवम्बर 2023 एवं तृतीय 15 नवम्बर 2023 प्रेक्षक के समक्ष जांच की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 122 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के द्वारा प्राधिकृत एजेंट निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाउचर, अनुमति पत्र आदि की प्रति के साथ उपस्थित होकर जांच करा सकते हैं।
इसी कड़ी में आज व्यय प्रेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव, आईआरएस ज्योतिष के ए एवं राजनैतिक दलों की उपस्थित में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का जांच कार्य किया जा रहा है।