बिलासपुरसंपर्क

सौभाग्य से ही मिलती है संत चरण की सेवा, सेवा से ही भाग्योदय होता है – कौशिक

संत डाॅ. युधिष्ठिर लाल ने धरम कौशिक को विजयी होने का दिया आशीर्वाद

Aadhi raat ka reporter/बिलासपुर। आज पूर्व विधानसभाध्यक्ष बिल्हा विधायक प्रत्याशी धरम लाल कौशिक के निज निवास पर छत्तीसगढ के संत डाॅ. युधिष्ठिर लाल नवम पीठाधीश्वर, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर एवं संत स्वामी परमात्मानंद पहूँचे।
इस अवसर पर संत डाॅ युधिष्ठिर लाल ने कौशिक परिवार को आशीर्वाद देते हुए धरम कौशिक को विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए सदैव देश हित व धर्म के कामो से सदैव बढ़ चढ़कर आगे रहने को कहा इस दौरान सिंधी समाज के पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष धनराज आहूजा, डॉ ललित माखीजा, अर्जुन तीर्थनी ,रमेश लालवानी, पीएन बजाज, डी.डी.आहूजा, सुरेश सिदारा, वी.एन.खत्री व समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।
सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी व सचिव नीरज जाग्यसी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। इस दौरान कौशिक ने कहा कि सौभाग्य से ही संत चरण की मिलती है सेवा से ही भाग्योदय होता है।संत के आगमन पर हर्ष जताते हुए उनके प्रति एवं सभी समाज के प्रति आभार व्यक्त किए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button