
धौलपुर। जिले के बाड़ी थाना सदर इलाका क्षेत्र में शनिवार तड़के ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। जयपुर-धौलपुर हाईवे पर बिजौली गांव के पास तड़के 5 बजे हुआ हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी और आग लग गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी बैजनाथ ठाकुर के पुत्र विजय का हाल ही रीट लेवल-वन पास करने के बाद शिक्षक पद के लिए चयन हुआ था। विजय को शनिवार को गंगापुर सिटी में ज्वाइन करना था। विजय छोटे भाई आकाश के साथ बाइक से 4 बजे गंगापुर के लिए रवाना हुआ था। जयपुर-धौलपुर हाईवे पर करीब पांच बजे बिजौली गांव की गोशाला के पास सामने से तेजगति में आ रहे ट्रक चालक से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा छोटा भाई आकाश बाइक समेत ट्रक के नीचे चला गया। बाद में बाइक में आग लग गई तथा आकाश भी आग की चपेट में आ गया, जबकि बड़ा भाई विजय सिर के बल टकराकर ट्रक के पास बाहर ही गिर गया और दम ताेड़ दिया। बाडी सदर थाना प्रभारी विजय सिंह छोंकर ने बताया कि दोनों बाइक सवारों विजय (26) और आकाश (22) पुत्र बैजनाथ ठाकुर निवासी सुंदरपुर के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं परिवार में कोहराम मचा है।