देश विदेशयोजनारायगढ़

3840 लोगों का हुआ अपना पक्का मकान का सपना साकार

मोर मकान मोर चिन्हारी 111, मोर मकान मोर आस 135, मोर जमीन मोर मकान के 2180 और आईएचएसडीपी, बाल्मिकी आवास के 1414 हितग्राहियों को मिला पक्का मकान

आधी रात का रिपोर्टर न्युज/रायगढ़। निगम प्रशासन के कार्यों का ही नजीता है कि आवास के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निगम क्षेत्र के 3840 लोगों का अपना पक्का मकान का सपना साकार हुआ है। जल्द ही 1951 लोगों को आवास आबंटित होगा।
शासन के निर्देशानुसार शहर के लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार पक्का मकान निगम प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है। निगम कमिश्नर  चंद्रवंशी के निर्देश पर मोर मकान मोर आस के लिए कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए हर महीने लाटरी से आवास आबंटित किया जा रहा है। अभी तक शासन की योजनाओं के तहत पात्र हितग्राही 3840 लोगों को विभिन्न आवास योजनाओं के तहत पक्का मकान मिला है। इसमें मोर मकान मोर चिन्हारी 111, मोर मकान मोर आस 135, मोर जमीन मोर मकान के 2180 और आईएचएसडीपी 879, बाल्मिकी आवास के 535 हितग्राहियों शामिल हैं। इसी तरह जल्द ही मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित 920 आवास आबंटित किए जाएंगे। मोर जमीन मोर मकान के तहत 625 मकान निर्माणाधीन है, जो जल्द ही पूर्ण होंगे। आवास योजना के तहत मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में निर्मित कुल 1326 आवास के आबंटन की प्रक्रिया भी चल रही है। कमिश्नर  चंद्रवंशी द्वारा हर सप्ताह आवास योजना के आवेदन से लेकर आबंटन और निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रहा है। उन्होंने कार्यपालन अभियंता  अमरेश लोहिया को जल्द आबंटन प्रक्रिया जल्द करने और निमार्णाधीन आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

  • हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता

कमिश्नर  सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। सभी लोगों का अपने सिर पर छत होने यानी पक्का मकान होने का सपना रहता है। निगम प्रशासन हितग्राहियों का यह सपना पूरा कर रहा है। आईएचएसडीपी, बाल्मिकी आवास, मोर मकान मोर आस, मोर जमीन मोर मकान के आबंटन प्रक्रिया की सतत समीक्षा करते हुए आबंटन और निर्माण कार्यो में तेजी लाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button