अपराधपुलिसबिलासपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

आधी रात का रिपोर्टर न्युज/बिलासपुर। पीड़िता थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं गुजरात भवन के पास टिकरापारा बिलासपुर में रहती हूं मेरे माता पिता का र्स्वगवाश हो चुका है 02 वर्ष पूर्व मोहल्ले में रहने वाला राहुल गुप्ता पिता विजय गुप्ता से जान पहचान हुई थी जो मुझे शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म कर शारीरिक संबंध बनाते रहा है जिसके तरफ से 08 माह की गर्भवती हूं अब व मुझे से शादी करने व साथ रखने से इंकार कर रहा है जिसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहती हॅू लिखित आवेदन पेश कर रही हॅू कारवाही चाहती हूॅ पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 481/2023 धारा 376, (2)(n) भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गयी। मामले की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिर. करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में आरोपी राहुल गुप्ता पिता विजय गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन गुजराती भवन के पास रामरानी बाड़ा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.को थाना तोरवा के सहयोग से घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाई में निरीक्षक उत्तम साहू, थाना तोरवा से निरीक्षक कमला पुशाम सउनि सीता साहू, एवम थाना तोरवा के आरक्षक धीरेंद्र सिंह, यसपाल टंडन, एवम आरक्षक गोकुल जांगड़े, आरक्षक नुरुल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button