
आधी रात का रिपोर्टर न्युज/बिलासपुर। लगभग पिछले 25 वर्षों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र से जुड़कर क्षेत्र के लोगो के हित में सदैव अग्रणी रहने वाले बेलतरा संकल्प यात्रा के संयोजक क्रांति साहू डमरुआ न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि आज के इस भागदौड़ भरे माहौल में आमजनों के द्वारा लगातार अपने सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण लोगो के द्वारा गलत चीजों के खानपान, गलत दिनचर्या, बेतरतीब जीवनशैली एवम खास बात यह है कि आजकल के जनमानस में बड़ी तेजी से पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर फैशनेबल जिन्दगी को अपना भविष्य समझते हुए अपने जीवन से खिलवाड़ करने की होड़ सी मची हुई है । ज्यादातर लोग नशे की गिरफ्त में फंसते चले जा रहे है और अपने स्वास्थ्य को खराब करने में जरा भी नही हिचक रहे। बड़ी तेजी से समाज में यह कुरीतिया फैलते जा रही है। कहा जाता है कि नर सेवा नारायण सेवा है इसी वाक्य को अपना मंत्र बनाकर लोगो के प्रति सेवाभाव रखते हुए हमारे द्वारा बेलतरा संकल्प यात्रा स्वास्थ्य क्रांति का आयोजन लगातार कई माह से किया जा रहा है। इस मानव सेवा यज्ञ में मेरे दोनों बच्चे डॉ. आकांक्षा साहू और डॉ. यशश्वी साहू ने अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए अपनी भागीदारी निभाई है ।
आपको बता दे बेलतरा संकल्प सेवा क्रांति यात्रा पिछले चार महीनों से बेलतरा विधानसभा अंतर्गत लगभग सभी गाँवों में विभिन्न प्रकार के निःशुल्क कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क दवाई वितरण, हेलमेट वितरण, रक्तदान शिविर, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान सहित एक दर्जन से भी ज्यादा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया है। साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर आमजनमानस को नशे की बुराईयों से दूर करने करने पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान में भी हमने अपनी पूरी सहभागिता निभाई है। जो निरंतर जारी रहेगी। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे सामाजिक सेवा में आगे की पंक्ति में खड़े है जब तक ईश्वर ने जीवन दिया है मैं इसी प्रकार विभिन्न प्रकार से लोगों की सेवा करता रहूंगा।
-
सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का हुआ शानदार आयोजन
इसी कड़ी में बेलतरा संकल्प क्रांति यात्रा के तहत ग्राम मोहरा में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज के प्रमुखों के सम्मान के साथ ही जनप्रतिनिधियों का जिसमें सरपंचों,जनपद सदस्यों, जिला सदस्यों सहित सामाजिक पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान और कुल आठ श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन संपन्न हुआ ।
-
छोटे-छोटे बच्चे राधा रानी श्रृंगार प्रतियोगिता में हुए शामिल
ऐसे छोटे-छोटे बच्चों की टीम जो राधा रानी के श्रृंगार करके प्रतियोगिता में शामिल हुए इस प्रतियोगिता में कोटा को प्रथम स्थान आने पर 5000₹ नेवसा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3100₹ साथ ही सीपत को तृतीय स्थान के साथ 2100₹ के साथ ही कुल आठ श्रेणियों में पुरस्कार मुख्य अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया।
शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में मना मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी ।
-
विभिन्न संगठनों सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
इस दौरान विभिन्न संगठनों जिसमें यादव, मानिकपुरी, भोई,सूर्यवंशी, केंवट, धीवर, सतनामी, श्रीवास, सारथी, प्रजापति, साहू, आदिवासी, ठाकुर,ब्राम्हण, रजक आदि के पदाधिकारियों, सामाजिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों जिसमें मोहरा सरपंच मिथिला बाई सिदार,कडरी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा,कोरबी सरपंच कपिल नारायण साहू सहित विधानसभा के प्रत्येक गाँव से पधारे जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।