
आधी रात का रिपोर्टर न्युज/ रायगढ़– रायगढ़ जिला एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के तत्वाधान मे 12 अक्टूबर सुबह 6 बजे स्टेशन चौक से भरोसे के दौड़ का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ ने समस्त स्कुल कॉलेज मे छात्रों युवाओ खेलप्रेमियों के बीच इस दौड़ मे शामिल होने का आह्वान किया है और प्रथम द्वितीय तृतीय व संतावना पुरुष्कार कि भी व्यवस्था रखी है एन एस यू आई ने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के नारे भूपेश है तो भरोसा है को ध्यान मे रखते हुए इस मैराथन को भरोसे का दौड़ नाम दिया है जिसमे सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने सभी शहर वाशियो और युवा छात्रों को अधिक से अधिक संख्या मे इस दौड़ मे शामिल होने कि अपील की है