रायगढ़

शादी के तीन माह बाद दूसरी युवती को लेकर भागा युवक, पत्नी ने लगाई फांसी

नव विवाहिता के अकास्त मृत्यु की सूचना पर डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) निकिता तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थित में मर्ग जांच कार्रवाई की गई है ।

आधी रात का रिर्पोटर न्यूज/रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर चिरईपानी से पति ने शादी के तीन माह बाद ही पत्नी को धोखा देते हुए मोहल्ले में ही रहने वाली दूसरी युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसे लेकर भाग गया। इससे व्याथित पत्नी ने फांसीलगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत किरोड़ीमल नगर चिराईपानी इंदिरा आवास में निवासरत सरोज प्रधान, 19 वर्ष, जांजगीर चाम्पा जिला अंतर्गत धुरकोट की रहने वाली हैं। पिता की मौत के बाद चाचा बेटी की तरह लालन पालन कर रहा था। जहां लगभग 3 साढ़े तीन साल पहले जिंदल में ठेका कर्मी के तौर पर कार्य करने आया। और ओमिका यदुवंशी के घर मे ही किराए पर रहने लगा। इस दरमियान सरोज प्रधान का ओमिका जो घर मे ही छोटी सी दुकान का संचालन करता था और उसके साथ प्रेम प्रसंग हो गया।

लेकिन वे बालिग नही होने की वजह से समझदारी दिखाते हुए वैवाहिक बंधन में नही बंधे। इस बीच सब वस्तु स्थिति अनुकूल होने पर वे बीते साल 2022 में पारिवारिक रजामंदी से सगाई कर लिए। वही तीन माह पूर्व सरोज और ओमिका ने कोर्ट में शादी कर ली थी। शादी के बाद सरोज अपने ससुराल में रह रही थी। जहां ओमिका यदुवंशी द्वारा एकाएक घर से लापता हो गया। जिसके बाद सरोज यदुवंशी उदास रहने लगी, मोहल्ले में जंगल की आग की तरह ओमिका द्वारा मोहल्ले के ही एक और लड़की को भगा ले जाने हर मुंह मे चर्चा होने से सरोज आहत मन से क्षुब्ध रहने लगी। पिछले दिनों उसके चाचा उसे अपने घर ले आये थे जहां सोमवार दोपहर करीब 2 से ढाई बजे जब घर मे रहने वाला चाचा डियूटी तथा उसकी मां लोन के सिलसिले में महिला समूह में गई थी । जहां सरोज ने खुद को अकेला पाकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नव विवाहिता के अकास्त मृत्यु की सूचना पर डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) निकिता तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थित में मर्ग जांच कार्रवाई की गई है । पीएम रिपोर्ट एवं जांच में पाये गये साक्ष्यों के आधार पर कोतरारोड़ पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी । घटना से मृतिका के परिजनों में भारी रोष है।

लापता ओमिका आया घर पुलिस कर रही है पूछताछ

बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर पहले रहस्यमय में तरीके से लापता होने वाला ओमिका एकाएक इस घटना के बाद वापस घर आ गया। बताया जा रहा है कि अमित के लापता होने पर मृतका के परिजनों ने थाना कोतरारोड में उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बहरहाल ओमिका से पुलिस पूरे प्रकरण पर एवं उसके लापता होने पर पूछताछ कर रही है।

किराए में रहते हुए हुई पहचान, और हो गया प्रेम

पुलिस के मुताबिक रितिका का परिवार भूमिका यदुवंशी के घर किराए में रहने के लिए आया हुआ था जहां युवती और उसके बीच नजदीकी बढ़ गई। यह नजदीकी धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग के रूप में तब्दील हो गया। वही तीन माह पूर्व जब युवती ने कोर्ट मैरिज युवक से शादी कर ली तो उसके परिजनों ने उक्त युवक के किराए के मकान को खाली कर दूसरे स्थान पर रहने के लिए चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button