
- 4 माह पूर्व बने स्टाप डेम पहली बारिश में गुणवत्ता की खोली पोल
- ठेकेदार की मनमानी के कारण गरीब किसानों के फसलों को पहुचा नुकसान
- दुख बया करते आंखों में आ रहे आंशु
आधी रात का रिपोर्टर न्युज /लैलूंगा – लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत दियागढ़ नदी पर मई महीने में एक स्टाप डेम का निर्माण कराया जाता है साथ नदी के साइड पर गाइड वाल का भी निर्माण होता है स्टाप डेम निर्माण को लेकर वहां के ग्रामीण कहते है कि इस डेम को थोड़ा ऊपर में बनाये तो सबके लिए लाभ कारी होगा ऐसा इसलिए कहा गया कियुकि नदी के दोनों ओर वहां के ग्रामीण खेती करते जिससे उन्हें गर्मी सहित अन्य महीने में भी पानी उपलब्ध हो पाता लेकिन वहां कार्य कराने वाले ठेकेदार व सरपंच पंच ने उसी जगह पर निर्माण कराया स्टाप डेम जहां बना वहाँ तक गाइड वाल नही बनाया गया अब पहली बारिश में नदी उफान पर आ गया जिससे अगल बगल के एरिया को चीरते हुए स्टाप डेम की पोल खोल दिया.
वही अगल बगल में धान की फसल लगाए गए किसानों के खेत पूरी तरह नदी में समा गया खेत भी नदी में तब्दील हो गया सायद गाइड वाल स्टाप डेम से सटा कर बनाया जाता तो ना खेत बहता न किसानों के आंख में आंशु आते लेकिन ठेकेदार को अपना जेब भी भरना था जब इस बात की जानकारी मीडिया को हुई थी मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देखें और वहां के ग्रामीणों से चर्चा किया तो यह बात सामने आई कि वहां हम सबने महीने भर तक मजदूरी करने की बात कही वही यह भी बताया कि कराये गए स्टाप डेम निर्माण में नदी का ही बड़ा बड़ा बोल्डर डाला गया बालू भी नदी का ही उपयोग किया गया है ये तो हो गई घटिया निर्माण की बात पर जिन महिलाओं बुजुर्गों ने वहां मजदूरी करके अपना पसीना बहाया है जिनके घर मे मजदूरी करने पर ही चूल्हा जलता है
ऐसे गरीब परिवारों को उनकी मजदूरी आज तक नही दी गई है और आज बेचारे भोलेभाले ग्रामीण मजदूरी मिलने के आस में उनकी आंखें पथरा गई हैं शासन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लाखों करोड़ो पानी की तरह बहा रही लेकिन सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में सरपंच के साथ ठेकेदार कोई।कसर नही छोड़ रहे है पर बिडंबना है कि ऐसे निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व सम्बंधित सरपंच सचिव व अधिकारी कमर्चारियों पर कोई कार्यवाही नही की जाती है धन के आगे उच्च अधिकारी भी नस्तमस्तक है ।
-
ग्रामीण पीएम आवास के नाम पर सरपंच पति ग्रामीणों से कर रहा एक हजार रुपये वसूली
आपको बता दे कि ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीणों को मिलने वाले मकान पास करवाने के नाम पर ग्राम पंचायत दियागढ़ के सरपंच सावित्री सिदार के पति मानसिंह द्वारा हितग्राहियों से एक एक हजार रुपये का वसूली किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की पूरे गांव में सभी से लिया जा रहा है तेलू राम से एक हजार रुपए लिए गए है वही बिरसिंग से भी एक हजार रुपये मांग किये गए थे परंतु गरीब होने के कारण पांच सौ रू. दे दिया है लेकिन अभी तक आवास पास नही हुआ है बताया जा रहा है कि सरपंच पति जनपद में अधिकारियों को देना पड़ता है तभी आवास पास होता है बोलकर सभी हितग्राहियों से पर हितग्राहियों से एक हजार रुपये लिया गया है सरकार आवास हीन गरीब ग्रामणी के लिए प्रशासन को कड़ा निर्देश जारी कर आवास के लिए दिन रात मेहनत कर लाभ दिला रहे है वही सरपंच प्रतिनिधि के लिए कुबेर का पिटारा खुल गया है मामला जांच का विषय है ऐसे गंभीर विषय पर जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए ।